मोदी के नामांकन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी को लेकर शाह व सीएम योगी ने की बैठक!

22 घंटे तक अपनी काशी में समय बिताएंगे प्रधानमंत्री मोदी

प्रखर वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन को वाराणसी में ऐतिहासिक बनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है। बता दे कि तमाम नेता प्रधानमंत्री के नामांकन व रोड शो को ऐतिहासिक बनाने में लगे हुए हैं। इसी को लेकर अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शाम को वाराणसी पहुंचकर रोड शो के कार्यक्रमों का जायजा लिए। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को वाराणसी में रोड शो और 14 मई को नामांकन करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह व सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो और नामांकन को ऐतिहासिक बनाने की रणनीति बनाई। एक अनुमान के अनुसार पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में लगभग 22 घंटे रहेंगे। दोनों नेता शनिवार की शाम वाराणसी पहुंचे। अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दशाश्वमेध में होने वाली मां गंगा आरती में शामिल हुए और भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत के लिए आशीर्वाद लिया। आरती के मंच पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद थे। आरती के बाद इन लोगों ने घाट पर आयोजित काशी की विकास यात्रा पर आधारित ड्रोन शो को भी देखा। प्रधानमंत्री के रोड शो और उनके नामांकन के लिए तैयारियों का जायजा लेने आये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सबसे पहले माँ गंगा का आशीर्वाद लेने दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए, जहां उन्होंने वाराणसी के सांसद, भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी और देश में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए कामना की। इसके बाद गंगा के तट पर आयोजित काशी के डेवलपमेंट का ड्रोन शो भी देखा।