प्रखर डेस्क। सृष्टि, दिल्ली की रहने वाली है। इस साल उन्हें कॉमन यूनिवर्सिटी एंटेंस टेस्ट सीयूईटी की परीक्षा देनी थी। उन्होंने इसके लिए बकायदा फॉर्म भी भरा था, लेकिन जब उनका एडमिट कार्ड आया, तो पता चला कि उनका सेंटर उनके घर से लगभग 900 किमी दूर का मिला है। ऐसे में पूरा परिवार परेशान हो गया कि एग्जाम देने के लिए इतनी दूर जाएं तो जाएं कैसे। इस बार ऐसा ही कई परीक्षार्थियों के साथ हुआ है। सृष्टि भगोरिया का परिवार दिल्ली में रहता है। इस साल वह 12वीं पास हुई हैं। उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना है। जिसके लिए उन्होंने कॉमन यूनिवर्सिटी एंटेंस टेस्ट सीयूईटी का फॉर्म भरा है। जब उन्होंने फॉर्म भरा, तो सेंटर प्रिफरेंस में दिल्ली, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद का ऑप्शन दिया। सीयूईटी का पेपर 15 मई से शुरू हो गई है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 13 मई को जारी किए गए, लेकिन एनटीए की ओर से कहा गया था कि परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड 14 मई की शाम से डाउनलोड करें। ऐसे में जब सृष्टि भगोरिया ने अपना एडमिट कार्ड देखा, तो वह हैरान रह गईं, क्योंकि उनके एडमिट कार्ड पर जिस एग्जाम सेंटर का नाम दिया गया है, वह गाजीपुर उत्तर प्रदेश का है। जो कि दिल्ली से करीब 900 किमी की दूरी पर है. ऐसे में सुबह तक एग्जाम सेंटर पहुंचना संभव नहीं था, लिहाजा घर के सभी लोग परेशान हो गए, हालांकि इसी बीच दिल्ली में सीईयूटी की परीक्षा स्थगित कर दी गई. 15 मई को होने वाली परीक्षा अब 29 मई को होगी।