राहुल- अखिलेश सभा से नाराज लौटे, देखने के चक्कर में भीड़ ने तोड़ी बैरिकेडिंग दर्जनों घायल

प्रखर प्रयागराज। जनपद के गंगानगर स्थित पड़िला में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांध और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभा में हंगामा हुआ है । सभा में भगदड़ मच गई है । कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गए हैं । कई लोगों घायल होने की जानकारी सामने आई है । जानकारी के अनुसार , पड़िला महादेव फाफामऊ में आयोजित इंडिया गठबंधन की रैली में सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का पड़ा । कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सभा मुखिया अखिलेश यादव को देखने के लिए भीड़ काबू हो गई । बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुस गए । तमाम कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए । इसके बाद राहुल और अखिलेश नाराज हो गए । दोनों नेता मंच से चले गए । भगदड़ के दौरान दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गए ।