कुछ ही देर में संकट मोचन मंदिर पहुंचकर हनुमान जी का दर्शन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी!

प्रखर वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र नारी शक्ति सम्मेलन में शिरकत करने शाम को वाराणसी पहुंचे। नारी शक्ति सम्मेलन समापन के बाद संकट मोचन हनुमान जी का दर्शन करने जाएंगे। बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार थोड़ी देर में प्रधानमंत्री संकट मोचन मंदिर पहुंचेंगे और हनुमान जी का दर्शन पूजन करेंगे। पीएम हनुमंतलाल का दर्शन – पूजन कर लोकसभा चुनाव के लिए आशीर्वाद मांगेंगे । वहीं देशवासियों के कल्याण की कामना करेंगे पीएम के आगमन के मद्देनजर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था काफी तगड़ी कर दी गई है मंगलवार के दिन संकटमोचन में श्रद्धालुअ की भीड़ के चलते प्रशासन के लिए चुनौती होगी ।पीएम दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए हैं ।प्रधानमंत्री मंगलवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे वाराणसी पहुंचे । पुलिस लाइन हेलीपैड से सड़क मार्ग से संपूर्णानंद पहुंचे । पीएम के आगमन के मद्देनजर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है । एक सप्ताह में पीएम का यह दूसरा काशी दौरा है । उन्होंने 13 मई को वाराणसी में रोड शो किया था । वहीं 14 मई नामांकन किया था । प्रधानमंत्री बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम बाद बुधवार को बस्ती के लिए रवाना हो जाएंगे ।