बाबा विश्वनाथ धाम में बीते तीन महीनो में रिकार्ड पौने दो करोड़ से अधिक आए श्रद्धालुओं!


प्रखर डेस्क। श्री काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या हर महीने नया रिकॉर्ड बना रही है। तीन महीने में श्रद्धालुओं की संख्या एक करोड़ 81 लाख 50 हजार 686 पहुंच गई। मार्च में श्रद्धालुओं की संख्या सर्वाधिक रही जबकि गर्मी के कारण अप्रैल व मई में संख्या लगभग आधी हो गई है। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च के महीने में 95 लाख, 63 हजार 432 श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए थे। अप्रैल महीने में श्रद्धालुओं की संख्या 49 लाख 88 हजार 40 और इस महीने 20 मई तक 35 लाख 99 हजार 214 श्रद्धालु बाबा के मंदिर पहुंचे। हेड काउंटर कैमरे के जरिये श्रद्धालुओं की गणना की जा रही है। विश्वभूषण मिश्र, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि पिछले साल मार्च में 34 लाख से ज्यादा दर्शनार्थियों ने दर्शन किया था जबकि मार्च 2024 में यह आंकड़ा तीन गुना बढ़ गया। आंकड़ों के अनुसार दर्शनार्थियों की संख्या मार्च माह में 9563432, अप्रैल में 4988040, मई में 3599214 रही। विगत दिवस धाम में आने वाले दर्शनार्थियों की संख्या 18 मई को 207247, 19 मई को 279468, 20 मई को 302173 रही।