दिल्ली के बेबी केयर सेंटर में लगी आग से 7 नौनिहालों की दर्दनाक मौत, 5 का चल रहा इलाज!

प्रखर दिल्ली/एजेंसी। दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक बेबी केयर सेंटर में शनिवार देर रातs आग लग गई. इस घटना के बाद कम से कम 12 नवजात शिशुओं को वहां से निकाला गया. हालांकि इनमें से 7 नवजातों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि 5 शिशु अस्पताल में भर्ती हैं. दिल्ली अग्निशमन विभाग ने कहा कि उसे रात 11.32 बजे एक कॉल मिली और नौ दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. अधिकारियों ने बताया कि इमारत से 12 नवजात शिशुओं को बचाया गया. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि विवेक विहार में आईआईटी, ब्लॉक बी के पास एक शिशु देखभाल केंद्र से आग लगने की सूचना मिली. गर्ग ने कहा, ‘दमकल की कुल नौ गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया. वहां से 12 नवजात शिशुओं को बचाया गया, जिन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया.’ दिल्ली की यह घटना ऐसे दिन सामने आई है, जब राजकोट के एक शॉपिंग मॉल में बने गेमिंग जोन में आग लगने से कम से क 27 लोगों की जान चली गई. मृतक में कम से कम 12 बच्चे बताए जा रहे हैं. इस शॉपिंग मॉल के गेमिंग जोन में उस समय आग लग गई, जब मॉल बच्चों से भरा हुआ था. पुलिस ने इस गेमिंग जोन के मालिक युवराज सिंह सोलंकी और मैनेजर नितिन जैन को गिरफ्तार लिया है.