पाकिस्तान बॉर्डर के राजस्थान इलाके में तापमान 53 डिग्री के पार एक जवान की मौत!

प्रखर एजेंसी. राजस्थान में भारत पाकिस्तान सीमा इस वक्त जानलेवा गर्मी की भट्टी बन चुकी है. डिजिटल तापमापी यंत्र में तापमान 53 डिग्री के पार पहुंच चुका है. बॉर्डर पर जैसलमेर जिले में बीएसएफ के एक जवान की मौत भी हो गई. यह बात दीगर है मौसम विभाग इस गणना को नहीं स्वीकारता है. मौसम विभाग के अनुसार अभी राजस्थान में सबसे गर्म शहर फलौदी बना हुआ है. वहां तापमान 50 डिग्री के करीब बना हुआ है. लेकिन बॉर्डर पर रेगिस्तानी धोरे आग उगल रहे हैं. फलौदी फिलहाल एशिया में गर्मी का टॉचर सेंटर बना हुआ है.इस भीषण गर्मी के बावजूद बॉर्डर पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों का हौसला इतना बुलंद है कि वे तन को जला देने वाली गर्मी में भी तपती रेत में पैदल और ऊंटों पर गश्त कर रहे हैं. हालांकि जवानों को बचाव के लिए कूलिंग जैकेट दिए गए. लेकिन ये तमाम उपाय नाकाफी साबित हो रहे हैं. भारत-पाक बॉर्डर पर गर्मी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वहां जवान तपती मिट्टी पर कुछ ही सैकेंड में आमलेट पका रहे हैं. कार की बोनट पर रोटियां सेक रहे हैं. रेत में पापड़ तो पलक झपकते ही सिक रहे हैं. बॉर्डर पर रेत के धोरे आग की भट्टी बन चुके हैं. डिजिटल तापमापी यंत्र में तापमान 53 डिग्री के पार जा चुका. मौसम विभाग का तापमापी यंत्र यहां तापमान रिकार्ड करने के लिए नहीं लगा हुआ है. तन को झुलसा जला देने वाली गर्मी और गर्म हवा लू के थपेड़ों के बीच बीएसएफ के जवान देश की रक्षा के जज्बे के साथ बॉर्डर पर पूरी शिद्दत से बिना थके और बिना रुके गश्त कर रहे हैं.भभकते धोरों में पैदल गश्त आसान नहीं है. धोरों की मिट्टी इतनी नरम होती है कि पैर रखते पैर उसमें धंस जाता है. कुछ जवान ऊंटों पर गश्त करते हैं. लेकिन ऊंटों के लिए भी अंगारा बनी रेत में चलना आसान नहीं है. जवानों को कूलिंग जैकेट और डिहाईड्रेशन किट दिए गए. उनके लिए पीने के पानी के भी खास इंताजम किए गए हैं. फिर भी इस जानलेवा गर्मी ने बॉर्डर पर बीएसएफ के जवान अजय कुमार की जान ले ली.