वरिष्ठ सपा नेता नारद राय ओपी राजभर के साथ मिले अमित शाह से, बीजेपी में जाने की अटकलें!


साइकिल में ताला लगाने के साथ भाजपा को जिताने की अपील की

प्रखर डेस्क। लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण का मतदान एक जून को होने वाला है । इस बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नारद राय ने सोमवार को पार्टी से बगावत कर दी । उन्होंने समर्थकों संग बैठक के बाद ‘ साइकिल ‘ में ताला लगाने के साथ भाजपा को जिताने की अपील कर दी । पूरी बैठक फेसबुक पर लाइव हुई । नारद राय ने राष्ट्रीय और जिला नेतृत्व पर उपेक्षा और अपमानित करने का आरोप लगाया । इसके बाद रात में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री लेख अमित शाह से उन्होंने मुलाकात की । सुहेलदेव भारतीय स पार्टी के प्रमुख और यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर भी इस दौरान मौजूद रहे । वह देर रात वाराणसी में नदेसर पैलेस में सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के साथ गृहमंत्री अमित शाह से मिले । इसके बाद उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के संकल्प , सोच और राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूत करूंगा । चर्चा के अनुसार रविवार को बलिया से सपा प्रत्याशी सनातन पांडे के समर्थन में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभा थी । उसमें नारद राय भी बोले थे अखिलेश यादव ने अपने संबोधन के दौरान राय का नाम नहीं लिया। सातवें चरण के मतदान से पहले बलिया से दो बार के विधायक रहे और भूमिहार समाज में अच्छी पकड़ रखने वाले नारद राय के भाजपा के खेमे में जाने को सपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है । बलिया से समाजवादी पार्टी ने सनातन पांडेय को उम्मीदवार बनाया है । राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि नारद राय खुद इस सीट से लड़ना चाहते थे लेकिन उन्हें टिकट न लेख मिला । इसके बाद से ही वह नाराज चल रहे थे । नारद राय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद एक्स पर तस्वीर करते हुए लिखा , ‘ दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के गृह मंत्री , अमित शाह के संकल्प की समाज के अंतिम पाक्त मे बसे ग़रीब को मज़बूत करने वाली सोच और राष्ट्रवादी विचारधारा को मज़बूत करूँगा । जय जय श्री राम । नारद राय की अमित शाह से मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि वह जल्द ही भाजपा ज्वाइन कर सकते हैं । वह बुधवार यानी 29 मई को बलिया में होने वाली अमित शाह की रैली में भी मौजूद रह सकते हैं ।