रेमल की तबाही से पूर्वोत्तर के चार राज्यों में 22 की मौत!

प्रखर एजेंसी। चक्रवाती तूफान रेमल ने पूर्वोत्तर राज्यों में भारी तबाही मचाई है । अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि चक्रवात के दौरान भूस्खलन के चलते कई घटनाएं हुईं । चार पूर्वोत्तर राज्यों मिजोरम , असम , मेघालय और नागालैंड में 22 लोगों की मौत हुई है । मिजोरम के आइजोल जिले में पत्थर की खदान ढह जाने से 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग लापता हो गए । पुलिस के मुताबिक , रेमल के प्रभाव से लगातार हो रही बारिश के बीच इलाके में मंगलवार को सुबह यह हादसा हुआ । पुलिस ने बताया कि घटना आइजोल शहर के दक्षिणी , बाह अगला हिस्से में स्थित मेल्थम और ह्निमेन के बीच के इलाके में हुई है। आइजोल की उपायुक्त नाजुक कुमार ने बताया कि अब तक 12 शवों को बरामद किया गया है जबकि कई अन्य लोग मलबे में फंसे हुए हैं । उन्होंने बताया , ‘ हम और शवों की तलाश कर रहे हैं । जब तक पूरे घटनास्थल को साफ नहीं कर दिया जाता , तब तक अभियान जारी रहेगा । ‘ पुलिस महानिदेशक अनिल शुक्ला बताया कि भारी बारिश के कारण घटनास्थल पर बचाव अभियान प्रभावित हो रहा है । बारिश के कारण राज्य में कई स्थानों पर भूस्खलन भी हुआ है और 2 लोग पानी के तेज बहाव में बह गए । अधिकारी ने बताया कि पत्थर की खदान ढहने से जान गंवाने वाले लोगों में चार वर्ष का एक लड़का लेख छह साल की लड़की भी शामिल है । असम में भारी बारिश से 3 की मौत , 17 घायल असम में चक्रवात रेमल के प्रकोप से चलीं तेज हवाओं व भारी बारिश ने मंगलवार को भारी नुकसान पहुंचाया , लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए । मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि आगे भी मौसम के खराब रहने के आसार हैं । कामरूप जिले में 60 वर्षीय महिला पर एक पेड़ गिर गया जिसे घायल अवस्था में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज सह- अस्पताल में ले जाया गया , जहां उसकी मौत हो गई । महिला की पहचान लावण्या कुमारी के रूप में हुई ।