प्रचंड गर्मी से यूपी में अब तक 16 की मौत!


प्रखर डेस्क। उत्तर प्रदेश में चल रही प्रचंड ग्रीष्म लहर कई रिकॉर्ड तोड़ रही है । बुंदेलखंड और मध्य यूपी के चार जिलों में ही हीट स्ट्रोक से 16 लोगों की मौत हो गई । इनमें कानपुर में आठ , महोबा में पांच , हमीरपुर में दो और कानपुर देहात में एक मौत की खबर है । बांदा में गर्मी की वजह से मछलियों के मरने की सूचना भी है । हालांकि राहत आयुक्त कार्यालय ने गर्मी से हुई इन मौतों की जानकारी होने से इनकार किया है । इन सभी के बीच राहत की बात यह है कि 31 मई से आंधी बारिश की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है । इससे गर्मी से राहत मिलेगी ।
स्वास्थ्य विभाग के विजिलेंस अफसर डा . विकासेन्दु अग्रवाल का कहना है कि इस बारे में सभी सीएमओ से रिपोर्ट ली जा रही है । कानपुर के सीएमओ ने कुछ मौतों की जानकारी दी है मगर वह किन कारणों से हुई हैं , यह स्पष्ट नहीं हो सका है । उधर , आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार मंगलवार को झांसी और आगरा में दिन के तापमान ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए । झांसी में सन 182 से मौसम विभाग की आब्जरवेटरी है और तब से अब तक लेख संकलित आंकड़ों के अनुसार झांसी में कभी भी किसी भी महीने में 49 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज नहीं हुआ , मंगलवार को झांसी में ऊपर चढ़ते पारे ने इस खतरनाक बिन्दु को छू लिया ।