संत अतुलानंद में विशेष मतदाता सम्मेलन का कार्यक्रम

प्रखर वाराणसी। लोकसभा के अंतिम चरण का चुनाव शेष है जहां शनिवार 1 जून को मतदान होना है। क्षत्रिय धर्म संसद ने मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से गिलटबाजार स्थित संत अतुलानंद कांवेंट स्कूल में सभा आयोजित किया था जहां पूर्व मंत्री पंडित सुनील भराला और संत अतुलानंद रचना परिषद के निदेशक राहुल सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव भारत के लिए राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य से बहुत महत्वपूर्ण होने जा रहा है और हमारा सौभाग्य है कि हम सांसद नहीं प्रधानमंत्री चुने जा रहे हैं । चंदौली लोकसभा के मतदाताओं से अपील करते हुए पंडित सुनील भराला ने कहा कि जिस तरह से जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर इस चुनाव में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर रही है उससे साफ जाहिर कि भारतीय जनता पार्टी इस बार अपने 400 पार लक्ष्य को प्राप्त करने जा रही है।