आज शाम से 3 दिन तक कन्याकुमारी में ध्यान करेंगे पीएम मोदी

30 मई की रात से 1 जून की शाम तक प्रधानमंत्री ध्यान की स्थिति में रहेंगे

प्रखर डेस्क । लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी और 7वें फेज के मतदान के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा। चुनाव प्रचार खत्म होते ही प्रधानमंत्री मोदी 3 दिन की आध्यात्मिक यात्रा पर कन्याकुमारी चले जाएंगे, जहां वे 3 दिन मेडिटेशन करेंगे। 30 मई की रात से 1 जून की शाम तक प्रधानमंत्री ध्यान की स्थिति में रहेंगे। तय शेड्यूल के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 30 मई की शाम को कन्याकुमारी पहुंचेंगे। कन्याकुमारी पहुंचते ही सबसे पहले भगवती अम्मान मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद से शनिवार एक जून की दोपहर तक विवेकानन्द रॉक मेमोरियल में मेडिटेशन करेंगे। शनिवार को वे एक पत्थर पर बनी महान कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा पर पुष्प और माला अर्पित करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी के प्रोग्राम के चलते 3 दिन के लिए कन्याकुमारी का रॉक मेमोरियल पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। वहीं 3 दिन कन्याकुमारी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी रॉक मेमोरियल में करीब 45 घंटे रहेंगे। ऐसे में गुरुवार से शनिवार तक समुद्र तट पर टूरिस्ट नहीं आ पाएंगे। प्राइवेट नौकायान भी प्रतिबंधित रहेगा। पूरे शहर में करीब 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सुरक्षा एजेंसियां को भी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश हैं। रॉक मेमोरियल के चारों तरफ ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।