मोदी जी को काशी की देवभूमि ऐतिहासिक जीत में अपनी सहभागिता निभाने के लिए कृत संकल्पित- बृजेश शर्मा

प्रखर वाराणसी। वाराणसी लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी ने यूपी के अलग-अलग हिस्सों से नेताओं को जिम्मेदारी दी है। पश्चिमी यूपी से लेकर बुंदेलखंड और पूर्वांचल के नेता पीएम के प्रचार की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इतना ही नहीं गुजरात और राजस्थान के नेता भी पीएम के प्रचार में लगे हुए हैं। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के से जुड़े अन्य विंग भी प्रधानमंत्री के प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रचार प्रसार की क्रम में क्षेत्रीय संयोजक सुशासन केंद्र एवं राज्य शासकीय कार्यक्रम समन्वय विभाग अवध प्रांत बृजेश शर्मा भी वाराणसी में डेरा डाले हुए हैं और लगातार प्रधानमंत्री के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। गुरुवार को बृजेश शर्मा वाराणसी में तमाम जगहों पर प्रधानमंत्री के लिए वोट मांगे और लोगों से कहा कि 1 जून को को पूरे परिवार के साथ कमल के फूल पर बटन दबाकर प्रधानमंत्री जी की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करें। बता दें कि बृजेश शर्मा वाराणसी के लहुराबीर, मडुआडीह, लहरतारा, कैन्ट सहित इत्यादि क्षेत्रों में विश्वकर्मा समाज के प्रबुद्ध वर्ग के साथ बैठक और संपर्क कर मोदी की ऐतिहासिक जीत के लिए सहयोग व निवेदन किया। प्रखर पूर्वांचल से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम सब विश्व राजनीतिक क्षितिज के सूर्य युग नायक और हम लोगों के प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को काशी की देवभूमि से ऐतिहासिक जीत दिलाना चाहते हैं। मोदी जी की ऐतिहासिक जीत के साथ तीसरी बार नरेंद्र मोदी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। यह हम सनातनियों का संकल्प है। साथ ही कहा कि यह चुनाव भारत के भविष्य के साथ हम सबके बच्चों के उज्जवल भविष्य का भी है। इसलिए हम सबका यह परम कर्तव्य है कि हम सब मिलकर देश के स्वाभिमान के लिए, देश की सीमाओं की रक्षा के लिए, सैनिकों के सम्मान के लिए, हमारी आस्था केंद्र अयोध्या, काशी विश्वनाथ, मथुरा या अन्य धार्मिक स्थलों के गौरव के लिए, अपनी बहन बेटियों की इज्जत के लिए साथ ही सुरक्षा के लिए 1 जून को प्रधानमंत्री मोदी को भारी मत देकर विजई बनाएं। बृजेश शर्मा के साथ प्रचार प्रसार में अखिल भारतीय विश्वकर्मा ट्रस्ट के अध्यक्ष रघुवर दास विश्वकर्मा, सतीश तिवारी, राजेश, हिमांशु विश्वकर्मा, उमाशंकर विश्वकर्मा सहित दर्जनों लोग रहे।