वाराणसी में गर्मी से गुरुवार को 11 लोगो की मौत की आशंका, पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा!

Oplus_0

प्रखर वाराणसी। जनपद के भेलूपुर, लालपुर पांडेयपुर, रामनगर, लोहता, जंसा और चौबेपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को तीन महिलाओं सहित 11 लोग मृत मिले। वहीं, तीन लोगों को रामनगर स्थित एलबीएस हॉस्पिटल से बीएचयू अस्पताल रेफर किया गया। सूचना पाकर इलाकाई थानों की पुलिस ने सातों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने आशंका जताई है कि इन सभी की मौत भीषण गर्मी की वजह से हुई है। हालांकि, सभी की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के ककरमत्ता में जेपीस नर्सिंग मोड़ के आगे लगभग 40 वर्षीय कूड़ा बीनने वाला मृत पड़ा मिला। उसके पास प्लास्टिक की बोरी में कबाड़ भरा हुआ था। पुलिस उसकी पहचान नहीं करा सकी। लोहता थाना के लोहरापुर गांव के सामने वरुणा नदी के समीप खड़े ट्रक में गोरखपुर जिले के गगहा थाना के उहारपुर उर्फ फकीरपुर, शिवपुर निवासी चालक सुशील शर्मा (42) मृत पड़ा मिला। स्थानीय लोगों के अनुसार सुशील काफी देरी से ट्रक खड़ा कर चालक की सीट पर निढाल पड़ा हुआ था। चांदपुर स्थित एक निजी संस्थान का सिक्योरिटी गार्ड मड़ाव गांव निवासी अमित कुमार शर्मा (38) अपने कार्यस्थल पर गश खाकर गिर पड़ा। एक पुत्र और दो पुत्रियों के पिता अमित को अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जंसा थाना के कुरसातो में एक महिला मृत मिली। स्थानीय लोगों के अनुसार महिला मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं थी। लालपुर-पाण्डेयपुर थाना के छोटा लालपुर की संकठा नगर कॉलोनी में अल्लोपुर निवासी 45 वर्षीय रामजतन मृत पड़ा मिला। रामजतन किराये पर रिक्शा लेकर चलाता था। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बनकट गांव के समीप एक 60 वर्षीय महिला का शव मिला। महिला की पहचान नहीं हो सकी। वह हरे-गुलाबी रंग की छींटदार साड़ी पहनी हुई थी। रामनगर थाना क्षेत्र के लंका मैदान के समीप खड़े ट्रक में रायबरेली के पछुआ बारा का निवासी हीरालाल (45) मृत पड़ा मिला। चंदौली के पंडितपुरवा, अलीनगर निवासी राजकुमार सोनकर की पत्नी सरिता देवी (30), रामपुर, रामनगर के जमुना प्रसाद सोनू (36), सूजाबाद के काशीनाथ साहनी (70) और मिर्जापुर के जमालपुर निवासी गिरी शर्मा (70) एलबीएस हॉस्पिटल लाए जाने पर मृत घोषित कर दिए गए। एलबीएस हॉस्पिटल से चंदौली के मुगलसराय के गुप्तेश्वर यादव (36), हरिनंदन यादव (90) और चंदौली के धानापुर के मूल निवासी व कटरिया में वाहन मैकेनिक का काम करने वाल प्यारेलाल (45) को बीएचयू अस्पताल रेफर किया गया।