भदोही में रंजिश में हुईं फायरिंग में एक की मौत दो लोग घायल

पुरानी रंजिश से हो सकता है घटना का ताल्लुक, पुलिस जाँच में जुटी : एसपी

कानून -व्यवस्था बनाए रखने के लिए गाँव पुलिस छावनी में तब्दील

प्रखर भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही में गुरुवार की देर रात फायरिंग में जहाँ एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है। जबकि घटना की सूचना मिलते ही भदोही पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन घटना स्थल पर पहुँच गईं। इस सम्बन्ध में सात लोगों को पूछताछ के लिए हिरसात में लिया गया है। भदोही पुलिस अधीक्षक के अनुसाऱ ज्ञानपुर कोतवाली के हरिहरपुर शुकुलपुर गांव में गुरुवार की देर रात को सूचना मिली कि सड़क हादसे में तीन लोग घायल पड़े हैं। लेकिन जब पुलिस पहुंची तो जाँच में पाया गया की गोली लगी है। जिसमें शेषधर शुक्ला ,राकेश और अनिश शुक्ला घायल हुए थे। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहाँ शेषधर शुक्ल को मृत घोषित कर दिया गया जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को वाराणसी स्थानांतरित कर दिया है जहाँ उनकी हालत ठीक है। पुलिस सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहीं है। गाँव में सुरक्षा के लिहाज से फ़ोर्स की तैनाती कर दी गईं है।पुलिस अधीक्षक के अनुसार पिछले वर्ष गांव में एक हत्या हुई थी उसी मामले को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। भदोही एसपी ने बताया कि इस मामले में शेषधर शुक्ला नाम के व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो लोग घायल हुए हैं इनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीमें मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।