भीषण गर्मी से पूर्वांचल के तीन जिलों में 11 मतदानकर्मियो की मौत, सर्वाधिक सात मिर्जापुर में!


प्रखर वाराणसी। भीषण गर्मी के बीच लोकसभा के अंतिम चरण का चुनाव कल होना है। लेकिन इसी बीच चमड़ी जला देने वाली गर्मी से एक दर्जन के करीब मतदान कर्मियों की मौत हो गई। बतादे कि शनिवार को होने वाले मतदान के लिए पहुंचे कर्मचारियों पर गर्मी ने कहर ढा दिया है । हीट वेव से तीन जिलों में ही 11 मतदानकर्मियों की मौत हो गई है । सबसे ज्यादा मिर्जापुर में सात मतदानकर्मी भीषण गर्मी नहीं सहन कर सके और दम तोड़ दिया है । इसके अलावा पड़ोसी जिले सोनभद्र लेख तीन मतदानकर्मियों की जान गई है । एक मतदानकर्मी की वाराणसी में मौत हुई है । तीनों जिलों में कई अन्य बीमार भी हैं । ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही। वही मिर्जापुर हीट वेब का शिकार हुए लोगों में सीएमओ ऑफिस का कर्मचारी शिवपूजन श्रीवास्तव ( 56 ) , होमगार्ड राम करण ( 55 ) , त्रिभुवन सिंह ( 50 ) , राम जियावन यादव ( 55 ) , सत्य प्रकाश ( 52 ) के अलावा रोडवेज बस का कंडक्टर अवनीश पाण्डेय ( 55 ) और जिला पचायंत का सफाईकर्मी रवि प्रकाश ( 40 ) शामिल है । इन सभी कर्मचारियों की तबीयत पॉलिटेक्निक कॉलेज में बिगड़ी । यहीं से पोलिंग पार्टियों की रवानगी हो रही थी ।मिर्जापुर के मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आरबी कमल ने बताया कि चुनाव ड्यूटी पर लगे अभी तक 23 जवान हमारे यहां आए हैं । इनमें 20 होमगार्ड के जवान हैं । एक पीएसी , एक फायर सर्विस और एक सिविल पुलिस का है । दो जवान बेहद गंभीर हैं । इन जवानों में सुगर बढ़ी हुई आ रही है । हाई ग्रेड सूगर , हाई ग्रेड बीपी मिली है । हाईग्रेड फीवर था । ब्रेन स्ट्रोक की आशंका है । पता चला है कि वहीं पर गिरे हैं । ऐसे में ब्रेन स्ट्रोक से ही मौत हो सकती है ।
सोनभद्र में तीन की मौत हुई है । इसमें नित्यानन्द पाण्डेय लखनऊ के निवासी थे । ओरियंटल इंश्योरेंश कम्पनी रेणुकूट में काम करते थे । बस चालक संतोष कुमार सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र के किशुनपुरवा के निवासी थे । एक अन्य मतदानकर्मी की भी मौत हुई है लेकिन उसका नाम पता नहीं चल सका है । सभी यहां चुनाव ड्यूटी में आए थे । वाराणसी में लंका थाना क्षेत्र के नुआंव मतदान केंद्र पर पहुंचने के बाद एक मतदानकर्मी की मौत हो गई है । पोलिंग स्टेशन पर पहुंचते लेख उसकी मौत हो गई । मरने वाले कर्मचारी एक मदरसे में अध्यापक थे। सोनभद्र के जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि राबर्ट्सगंज लोकसभा चुनाव के लिए लोढ़ी स्थित ऐप पर पढ़ें पॉलिटेक्निक कालेज से पोलिंग पार्टीयां रवाना हो रही थी कि अपराह्न 11 बजे से लेकर दो बजे तक 11 मतदानकर्मी हीटवेव की चपेट में आ गए । सभी को फौरन एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया , जहां 50 वर्षीय नत्यानंद पाण्डेय व 35 वर्षीय अज्ञात की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । उन्होने बताया कि नौ गंभीर लोगों में से दो लोगों को निजी हास्पिटल रेफर किया गया है ।वहीं वाराणसी में सारनाथ प्राथमिक विद्यालय पतेरवां मतदान केंद्र पर मतदानकर्मी बेहोश हो गया । सेक्टर पुलिस अधिकारी रामानन्द यादव ने परिवार के सदस्यों को सूचित कर आनन अगला फानन में प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव में भर्ती करवाया सेक्टर -11 पुलिस अधिकारी रामानंद यादव ने बताया कि गश्त करते समय सूचना मिली कि प्राथमिक विद्यालय पतेरवां मतदान केंद्र पर मतदानकर्मी मेराज अहमद हीट स्ट्रोक की वजह से बेहोश हो गया है । वह नगर निगम वाराणर्स ऐप पर पढ़ें कर्मचारी है । इसके बाद मेराज को पीएचसी चिरईगांव में भती करवाया गया । स्थिति सामान्य है ।