एग्जिट पोल के पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया गठबंधन द्वारा 295 सीट जीतने का किया दावा?

प्रखर डेस्क। कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के तमाम दलों ने लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को अहम बैठक की । इस मीटिंग के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन 295 सीटों से ज्यादा जीतने जा रहा है । मालूम हो कि आज सातवें फेज की वोटिंग हो रही है और शाम साढ़े छह बजे के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने लगेंगे । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा , ” आज हमारी बैठक हुई , जिसमें ढाई घंटे तक कई विषयों पर चर्चा हुई । खासतौर पर चुनाव परिणाम के समय क्या – क्या कठिनाइयां आ सकती हैं और कैसे उसे ठीक करना है । कार्यकर्ताओं को क्या – क्या निर्देश दिए जाने हैं , इस पर भी चर्चा हुई । इंडिया गठबंधन 295 से ज्यादा सीटें आ रही हैं । इसमें कोई बदलाव नहीं होगा । यह हमारा सर्वे नहीं , बल्कि जनता का सर्वे है । हमारे नेताओं को जो
जानकारी मिली है , उस आधार पर आपको बताया गया है । “