वारंटी को गिरफ्तार करने गए चौकी इंचार्ज से महिलाओं ने की मारपीट, वारंटी फरार

प्रखर वाराणसी। वाराणसी के दिनदासपुर गांव में वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची जंसा थाने की पुलिस से महिलाओं ने मारपीट की। छीनाझपटी के दौरान वारंटी मौका पाकर भाग निकला। पुलिस ने वारंटी की पत्नी सहित दो महिलाओं को हिरासत में लिया है। दिनदासपुर गांव निवासी भोनू धरकार, शेरू धरकार और डल्लू धरकार के खिलाफ एक पुराने मुकदमे में अदालत से वारंट जारी हुआ है। रविवार की दोपहर जंसा कस्बा चौकी इंचार्ज कौशल सिंह तीनों को पकड़ने गए थे। मौके से मिले भोनू को पकड़ कर कर वह पुलिस चौकी ले जा रहे थे। आरोप है कि उसी दौरान बस्ती की महिलाओं से चौकी इंचार्ज की मारपीट हो गई। महिलाओं ने चौकी इंचार्ज की वर्दी पकड़ ली और वारंटी को जबरन छुड़ा लिया। मौका पाकर वारंटी भाग निकला। पुलिस ने वारंटी को भगाने के आरोप में वारंटी भोनू की पत्नी खुशबू धरकार और एक अन्य महिला को हिरासत में लिया है।