वाराणसी में “घमंड टूटने की बधाई” का पोस्टर बना चर्चा का विषय

प्रखर वाराणसी। वाराणसी में लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के बाद समाजवादी नेता काफी खुश दिख रहे हैं। हर जगह मिठाई बाटकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। भले ही नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार केंद्र बनने जा रही है। लेकिन सपा ने बड़े उलट फेर करते हुए उत्तर प्रदेश में इतनी बड़ी जीत हासिल की है। जिसके बाद सपाइयों का हौसला बुलंद है। वहीं बुधवार को वाराणसी के कई जगहों पर घमंड टूटने की बधाई का होडिंग वाला पोस्टर सोशल मीडिया सहित चट्टी चौराहा पर बातों में भी वायरल हो रहा है। बता दे कि यह होडिंग पोस्टर सपा युवा प्रदेश कोषाध्यक्ष किसी ईशान श्रीवास्तव के नाम से लगाया गया है।