मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा मछलीशहर सांसद को ही नहीं रहा याद और हार गए अपना ही बूथ!

Oplus_131072
मादरडीह में भाजपा को 177 , सपा को 458 व बसपा को 108 मत मिले

प्रखर जौनपुर। मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा देने वाली बीजेपी पौधे में गिर गई। शर्मनाक बात तो तब हो गई जब मछलीशहर भाजपा प्रत्याशी अपने अपने बूथ पर ही अपनी विजय नहीं कायम रख सके। बतादे कि मछलीशहर के भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज व भाजपा की जौनपुर नगर पालिका की अध्यक्ष मनोरमा मौर्या भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने की बजाय अपना ही बूथ हार गईं । वहीं , राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी , राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव , विधायक बदलापुर रमेश चंद्र मिश्र व पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपना बूथ जीतते में कामयाब रहे । राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी का गांव जौनपुर लोकसभा क्षेत्र का अचकारी है । यहां बने बूथ पर जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को 383 मत , बसपा के श्याम सिंह यादव को राज्यसभा सदस्य , राज्यमंत्री , विधायक बदलापुर व पूर्व सांसद अपना बूथ जीतने में रमेश चंद्र मिश्र के बूथ मरगूपुर में भाजपा को 320 , सपा को 263 तथा बसपा को 178 मत मिले हैं , जबकि भाजपा को समर्थन देने वाले पूर्व विधायक ओमप्रकाश दुबे बाबा के बूथ बेदौली में भाजपा को 217 , सपा को 257 व बसपा को 74 मत मिले हैं । इसी तरह नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह के बूथ भलुआहीं में भाजपा को 419 , सपा को 203 व बसपा को 59 मत मिले हैं । वहीं मछलीशहर के भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज के गांव जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के मादरडीह में भाजपा को 177 , सपा को 458 व बसपा को 108 मत मिले हैं । यह अपना ही बूथ नहीं जीत सके ।