तीन बच्चों की मां एक लाख नकद के साथ तीन लाख के जेवर लेकर प्रेमी संग फरार

प्रखर मैनपुरी। जिले में तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. पूरा मामला मैनपुरी थाना क्षेत्र का है. वहीं, सोमवार को सपी ऑफिस पहुंचकर पीड़ित पति ने पत्नी को वापस लाने की गुहार लगाई है. पीड़ित पति ने एसपी को दिए शिकायत में कहा, उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. अपने साथ एक लाख रुपये और 3 लाख के आभूषण ले गई है. बच्चों का मां के बगैर रो-रो कर बुरा हाल हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक मैनपुरी विनोद कुमार ने बताया है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.