चौबेपुर में अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी


प्रखर चौबेपुर वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रजवाड़ी के पास एक युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बता दे कि अभी-अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। उक्त मामले में स्थानीय लोगों के अनुसार गोमती नदी के किनारे खेत में सुबह करीब 35 वर्ष युवक का शव देखा गया, जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गई। लोगों के अनुसार शव अगल-बगल में देसी शराब का पाउच भी पड़ा हुआ था। सूत्रो का कहना है कि मारपीट कर युवक की हत्या की सम्भावना है। मामले के बाबत चौबेपुर थाना अध्यक्ष से बात की गई तो उन्हें बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अभी तक शव के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है। जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। मौत के कारणों का भी अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।