किसान पाठशाला में मिलेट्स उत्पादन को लेकर तकनीकी गुण सीख रहे किसान!


6 जून से 23 जून तक किसान पाठशाला का होगा आयोजन

किसान पाठशाला का शुभारंभ प्रदेश के कृषि मंत्री द्वारा किया गया है

प्रखर जौनपुर। जिला कृषि विभाग द्वारा किसान पाठशाला के माध्यम से किसानों को अपनी फसल के बेहतर उत्पादन के लिए लगातार जानकारी दी जा रही है। बता दें कि किसान पाठशाला का शुभारंभ कृषि मंत्री द्वारा किया गया है। जो 6 जून से लेकर 23 जून तक चलेगा। किसान पाठशाला में किसानों को फसल के बारे में व उनके उत्पादन को लेकर बेहतर जानकारी दी जा रही है। किसान पाठशाला का आयोजन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार 23 जून तक किया जाएगा। जिसमें किसानों को कृषि विभाग द्वारा विभिन्न कृषि योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। जिला कृषि अधिकारी हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि किसान पाठशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों को जागरूक करना है। किसान किस प्रकार मौसम और मिट्टी के हिसाब से खेती करें व बेहतर उत्पाद प्राप्त कर सकें। पाठशाला में गेहूं व धान के अतिरिक्त अधिक से अधिक मोटे अनाज को पैदा करना तथा उसके उत्पादन को बढ़ाने को लेकर किसानों को लगातार जानकारी दी जा रही है। किसान पाठशाला से किसानों को बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। जैसे कि फसलों की उपज कैसे बढ़े, रखरखाव कैसे हो इत्यादि। इसके अलावा उन्होंने बताया कि किसान पाठशाला में फसल अवशेष का प्रबंध कर फसलो की समय से बुआई कर अधिकतम उत्पाद प्राप्त करने की भी जानकारी विस्तृत रूप से दी जा रही है। फसल अवशेष का प्रबंधन करने से मृदा की भौतिक, रासायनिक एवं जैविक गुणवत्ता में वृद्धि की जा सकती है। किसान पाठशाला का आयोजन विभिन्न ग्राम पंचायत में लगातार किया जा रहा है। जिसमें कृषि पद्धति, जल संरक्षण, पौधोंरोपण आदि की जानकारी किसानों को दी जा रही है। पाठशालाओं में संबंधित विकासखंड के एडीओ (एजी), जनपद स्तर के समस्त एसडीएइओ और पीपीओ द्वारा लगातार प्रतिभाग किया जा रहा है।