वाराणसी में अब कई जगहों पर सिर्फ एक रुपए में मिलेगी फिजियोथेरेपी की सुविधा!


प्रखर वाराणसी। स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी पहल की है. स्वास्थ्य विभाग अब शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चाय से भी कम कीमत पर फिजियोथेरेपी की सुविधा देने का प्लान तैयार किया है. जल्द ही वाराणसी के कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सिर्फ 1 रुपये में मरीजों को फिजियोथेरेपी की सुविधा मिलेगी. इसके लिए बकायदा सीएससी सेंटर का चयन भी हो गया है. शुरुआती दौर में वाराणसी के शहरी क्षेत्र के दुर्गाकुंड,चौकाघाट और सारनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इसकी शुरुआत होगी. बाद में अन्य सीएससी केंद्रों पर भी इसको शुरू किया जाएगा. माना जा रहा है अगस्त महीने से इसकी औपचारिक शुरुआत हो जाएगी. वाराणसी के सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने बताया की सारनाथ, दुर्गाकुंड और चौकाघाट सीएससी पर थेरा बैंड,वेट कप,सीपीएम मशीन,योग मैट,हैंड ग्रिप समेत कई सुविधाएं होंगी. सबसे पहले सारनाथ केंद्र पर इसकी शुरुआत होगी. उसके बाद दुर्गाकुंड और फिर चौकाघाट में इसे शुरू किया जाएगा. बताते चलें कि पिछले कुछ सालों में मांसपेशियों में दर्द, खिंचाव की समस्या लोगों में बढ़ी है. मंडलीय अस्पताल के अलावा दूसरे सरकारी केंद्रों पर भी इसके मरीज पहुंच रहे है. इन मरीजों के सहूलियत के लिए स्वास्थ्य विभाग ने यह कदम उठाया है. बताते चलें कि फिलहाल यह सुविधा सिर्फ वाराणसी के शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल और दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्तपाल में मिल रही है.