किसानो की आय दोगुनी करने के लिए किसान पाठशाला का लगातार हो रहा आयोजन

प्रखर जौनपुर। किसानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार उनके हित की बात करते रहते हैं। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार 18 जून को वाराणसी आएंगे और वहां से किसानों के खाते में कृषि सम्मान निधि का पैसा बटन दबाकर किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम व सीएम योगी का लगातार लक्ष्य है कि किसानों की आय दोगुना हो। इसके लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में किसाना पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। 14 जून दिन शुक्रवार को जौनपुर के विभिन्न गांव में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को नई-नई तकनीक के बारे में जानकारी दी गई। किसान पाठशाला व किसान गोष्ठी का आयोजन जौनपुर जिले के मलहट, हीरापुर मचहटी, बघवारा , मथुरापुर उर्फ कोटवा विकास खंड जलालपुर सहित दर्जनों गांवो में लगातार आयोजित की जा रही है। जिसमें उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी केराकत, जलालपुर टीए सोमारू प्रजापति के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में अधिकारी, कर्मचारी, वैज्ञानिक तथा जिला व ब्लॉक स्तर के अधिकारी किसान पाठशाला में किसानों को बेहतर उपज व किस प्रकार से कृषि उत्पादन किया जाए उसकी बेहतर जानकारी दे रहे हैं। साथ ही किसानों को खेती-बाड़ी की आधुनिक तकनीक सिखाई जा रही है। जिले के विभिन्न ब्लॉकों के गांव में आयोजित की गई किसान पाठशाला में किसानों को आधुनिक तकनीक से खेती करने के गुर सिखाए गए और कृषि संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। जिला कृषि अधिकारी हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि सरकार की मंशा है कि हमारे देश के किसान समृद्ध हो और उनकी आय लगातार दोगुनी हो। इसके लिए लगातार प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसानों के हित में तमाम योजनाओं के संचालित करने के लिए विभागों को निर्देशित किए हैं। उसी के तहत किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसका परिणाम भी धरातल पर देखने को मिल रहा है।