पर्यटन स्थल सीतामढ़ी में गर्मियों में बढ़े इस तरह के हादसे
प्रयागराज जनपद के सरायममरेज थाना इलाके के भुआलपुर के थे निवासी
प्रखर भदोही। धार्मिक एवं पर्यटन स्थल सीतामढ़ी घूमने आए दो युवक गंगा स्नान के दौरान डूबने लगे। घाट पर मौजूद मछुवारों की मदद से एक को बचा लिया गया जबकि गहरे पानी में डूबने से दूसरे युवक की मौत हो गई। शव की तलाश के लिए एसडीआरएफ और परिजनों को सूचना दी गई है। देश के चर्चित पर्यटक स्थलों में एक सीतामढ़ी भदोही जनपद के कोईरौना थाना क्षेत्र में स्थिति है। शनिवार को प्रयागराज जनपद के सरायममरेज थाना इलाका निवासी शिवम विश्वकर्मा (18) और रवि कुमार 18 अपने कुछ अन्य साथियों के साथ सीतमाढ़ी घूमने आए थे। सुबह लगभग 11 बजे सभी महर्षि वाल्मीकि गंगा घाट पर पहुंचे, और गंगा नदी में स्नान करने लगे। इस बीच तैराकी व मस्ती करते हुए शिवम और रवि गहरे पानी में चले गए और अचानक डूबने लगे। दोनों को डूबता देख स्थानीय घाट पर मौजूद मछुआरों ने प्रयास कर रवि नामक युवक को किसी तरह बचा लिया। लेकिन शिवम गंगा में लापता हो गया। सूचना के बाद सीओ सदर प्रभात राय और प्रभारी निरीक्षक कोइरौना मनोज कुमार के साथ चौकी इंचार्ज श्रीप्रकाश मिश्रा मौके पर पहुंच गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से गहरे पानी में लापता शिवम की तलाश कराई जा रही है। गर्मी के मौसम में इस तरह की घटनाएं बढ़ जाती हैं।