किसान पाठशाला में दर्जनों गांवो के किसानों को दी गई तकनीकी खेती की जानकारी!

प्रखर जौनपुर। उत्तर प्रदेश की अधिकांश जनसंख्या खेती-किसानी पर निर्भर है। इसकी गिनती उन राज्यों में होती है जहां बड़े पैमाने पर अनाज का उत्पादन किया जाता है। इसको ध्यान में रखते हुए योगी सरकार खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए और किसानों को नई टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ने पर फोकस कर रही है। सरकार किसानों को ट्रेनिंग देने के लिए ‘किसान पाठशाला’ संचालित कर रही है। बता दे की जौनपुर जिले में पिछले कई दिनों से लगातार ग्राम पंचायत स्तर पर किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को काशीदासपुर, छविलेपुर, शहबदीनपुर, राजेपुर, सुरखपुर, बीसुनपुर शहीद दर्जनों गांव में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को तकनीकी खेती जैविक खेती मोटे अनाज के उत्पादन के अलावा तमाम तकनीकी जानकारी दी गई। किसान पाठशाला में जौनपुर जिले स्तर व ब्लॉक स्तर के दर्जनों कर्मचारी व अधिकारी गांव- गांव पहुंचकर किसानों को एकत्रित कर किसान पाठशाला का आयोजन कर रहे हैं। किसान पाठशाला से संबंधित बातों पर चर्चा करते हुए, जिला कृषि अधिकारी हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि पाठशाला से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। वह कम लागत में अधिक आमदनी कर सकेंगे। साथ सरकार की मंशा भी यहीं है कि हमारे देश के किसान हर हाल में खुशहाली व समृद्ध हो।