वायनाड से प्रियंका लड़ेंगी लोकसभा चुनाव!

प्रखर नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से लोकसभा सांसद बने रहेंगे । वह केरल की वायनाड सीट छोड़ देंगे । वायनाड से उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनाव लड़ेंगी । प्रियंका पहली बार चुनाव लड़ेंगी । राहुल ने कहा , यह उनके लिए एक कठिन निर्णय था , क्योंकि रायबरेली और वायनाड दोनों से उनका भावनात्मक जुड़ाव है ।कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से इस मुद्दे पर चर्चा के बाद अपने आवास पर पत्रकारों से कहा , राहुल दो लोकसभा सीटों से जीते हैं , पर उन्हें एक सीट छोड़नी होगी । राहुल रायबरेली सीट बरकरार रखेंगे । हमने फैसला किया है कि प्रियंका वायनाड से चुनाव लड़ेंगी । कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी , राहुल व पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रियंका भी चर्चा के समय मौजूद थीं । नियम के मुताबिक , परिणाम घोषित होने के 14 दिन में एक सीट छोड़नी होती है । 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए थे , यानी 18 जून तक राहुल को दो में से एक सीट छोड़ने का निर्णय करना था ।