किसान पाठशाला में मिट्टी, बीज और फसल संरक्षण के तरीके सिखाए गए!

फसलों के बेहतर देखरेख व उत्पादन को लेकर किसान पाठशाला में अधिकारी लगातार दे रहे टिप्स

प्रखर जौनपुर। सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उन्हें बेहतर तकनीक सीखने की कोशिश करती चली आ रही है। ऐसे में अब गर्मियों के दिनों में किसानों को राहत देते हुए कृषि पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है। कृषि पाठशाला में किसानों को खरीफ की फसल से पहले जागरूक करने के लिए पूरे जिले में बृहद जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मंगलवार को जौनपुर जिले के रक्षमा लंबरजाती, बकटही, एलिया , परसपुर, काजीपुर सहित दर्जनों गांवो में आयोजित की गई। किसान पाठशाला में किसानो लाभान्वित करने के लिए और कृषि को पारंगत करने के लिए इस कृषि पाठशाला का आयोजन लगातार कई दिनों से किया जा रहा है। कृषि पाठशाला किसानों को वर्तमान समय में तैयार होने वाले धान की नर्सरी की बारीकियां समझाने के अलावा जैविक खेती, ऑर्गेनिक खेती, प्राकृतिक खेती के बारे में समझाया गया। किसानों के लिए आयोजित हो रही इस कृषि पाठशाला को लेकर किसानो ने बताया कि हम इस किसान पाठशाला में नई-नई तकनीकी सीख रहे हैं। गांव स्तर पर किसान पाठशाला का आयोजन एक बड़ा कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के जरिए हमें बाहर भटकने की जरूरत नहीं होगी और हम घर बैठे आसानी से अपनी खेती किसानी को बेहतर बना पाएंगे। प्रखर पूर्वांचल से बात करते हुए जिला कृषि अधिकारी हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि किसान पाठशाला किसानों के लिए फायदेमंद होगी और इस पाठशाला में किसान आधुनिक तकनीकी सिखेंगे और उन्हें काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि पाठशाला के लिए जागरूक भी किया जा रहा है कि वह ज्यादा से ज्यादा इस कृषि पाठशाला में भाग लें।