अजय राय ने प्रधानमंत्री मोदी को दी चुनौती, इस्तीफा देकर फिर से लड़े चुनाव अगर नही हारे तो राजनीति से ले लूंगा संन्यास!

प्रखर वाराणसी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि काशी की स्वास्थ्य सेवाएं वेंटिलेटर पर हैं। भीषण तपिश से जल रही काशी के अस्पतालों में लोगों के इलाज की छोड़ें, शव भी ठीक से रखने की जगह नहीं है। गर्मी से मौत के मामले बढ़े हैं। मुआवजा न देना पड़े, इसलिए सरकार ब्लड प्रेशर, हार्ट अटैक, शुगर आदि की बीमारी दिखा रही है। इस सिलसिले में सरकार को श्वेतपत्र जारी करना चाहिए। मुआवजा व क्षतिपूर्ति भी दिया जाना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष ने बुधवार को लहुराबीर स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बात की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के काशी दौरे में जनता की समस्या और समाधान पर कोई चर्चा नहीं हुई। केंद्र सरकार जब तक एमएसपी नहीं देने की जिद नहीं छोड़ती, तब तक किसान कल्याण की बात अर्थहीन है। अजय राय ने कहा कि भाजपा के लोगों ने जिस तरह से हमारे नेता राहुल गांधी को चुनौती दी, वैसे ही मैं प्रधानमंत्री को चुनौती देता हूं। प्रधानमंत्री इस्तीफा देकर दोबारा काशी से चुनाव लड़ें और जीत जाएं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। अजय राय ने कहा कि बुनियादी मुद्दों से भाजपा सरकार को कोई मतलब नहीं है।