विधायक के साले के हाथों गाजीपुर सीएमओ ऑफिस के बाबू को रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार!

प्रखर गाजीपुर। वाराणसी एंटी करप्शन की टीम ने बृहस्पतिवार की शाम को सीएमओ कार्यालय के चर्चित बाबू अनिल चौबे को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव के साले पत्थर घाट निवासी विजय विक्रम ने बताया कि गोराबाजार में उनकी डायग्नोस्टिक सेंटर है. इसका नवीनीकरण आनलाइन आवेदन के बाद भी नहीं हुआ. इस पर लिपिक अनिल चौबे ने पैसे की मांग की थी. देर शाम पहुंची टीम ने गोराबाजार स्थित डायग्नोस्टिक सेंटर के पास से 40 हजार रिश्वत लेते लिपिक को गिरफ्तार कर लिया है और थाने लेकर चली गई.