प्रखर जौनपुर। पुलिस कप्तान द्वारा एक दिन पहले किए गए तबादने में बीती देर रात फिर से फेरबदल कर दिया गया। त्रिवेणी सिंह को थाना चंदवक प्रभारी निरीक्षक बनाया गया था। चंदवक थाने पर ज्वाइन करने की प्रक्रिया लगे थे कि वही उनको अब अचानक से पुलिस लाइन ट्रास्फर कर दिया गया। वही पुलिस लाइन से राजाराम द्विवेदी को प्रभारी गौराबादशाहपुर बनाया गया है। बृजेश कुमार गुप्ता को थाना चंदवक की कमान सौपी गई है। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार त्रिवेणी सिंह को हटाए जाने का कारण एक मामले की जांच बताई जा रही है।