रोडवेज बस हुई अनियंत्रित एक की मौत, कई घायल

संवादाता :- राहुल चौबे

प्रखर दानगंज वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के बाभनपूर्वा बलरामगंज पेट्रोल पंप के पास रोडवेज बस आजमगढ़ की तरफ से वाराणसी की तरफ जा रही थी की अचानक सड़क के दूसरी तरफ शहीद शिवनारायण फिलिंग स्टेशन की तरफ चली गई, जिसके कारण वाराणसी की तरफ से आ रहे बाइक सवार को रौंद दिया और नाले को तोड़ते हुए टक्कर मार दी गई, जिसके कारण बाईक सवार की मौत हो गई और आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, दानगंज चौकी के प्रभारी आदित्य सेन सिंह ने स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। मौके पर डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी सारनाथ एसीपी मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया और स्थानीय निरीक्षण किया । मृतक की पहचान संदीप यादव 30 वर्ष निवासी हरदासीपुर चोलापुर हुई है।घायलों को अस्पताल में एडमिट किया जा रहा है।