जनता साथ दे तो अपराध पर कसेगा शिकंजा और अपराधियों की खैर नहीं- पुलिस अधीक्षक


पुलिस अधीक्षक ने थानागद्दी पुलिस चौकी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया

प्रखर थानागद्दी जौनपुर। केराकत कोतवाली के अंतर्गत थानागद्दी स्थित नवनिर्मित पुलिस चौकी का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा ने फीता काट कर किया। आज रविवार की सायं 4 बजे नवनिर्मित पुलिस चौकी के भवन का लोकार्पण करने थानागद्दी पहुंचे पुलिस कप्तान डा अजय पाल शर्मा का स्वागत अजय सिंह ग्राम प्रधान बम्बावन ने गुलदस्ता देकर किया। विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार का स्वागत अन्य ग्राम प्रधानों व्यापार मंडल एवं क्षेत्र के अन्य विशिष्ट जनों ने पुष्प गुच्छ देकर किया। शिलापट्ट अनावरण के पश्चात बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए एस पी डा अजय पाल शर्मा ने कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि यहां पुलिस चौकी का भव्य भवन का निर्माण इस क्षेत्र के लोगों ने किया है। अत्यंत खुशी इस बात की है कि पुलिस चौकी परिसर में ही नवीन मंदिर का भी निर्माण हुआ है। जनता निर्भीक होकर साथ दे तो पुलिस न्याय पूर्ण फैसले करने में सफल होगी।अपराध पर नियंत्रण मिलेगा।इतना ही नहीं अपराधियों की खैर नहीं होगी ।उनकी जगह जेल होगी या जिला छोड़ना होगा। इसलिए अपराध व विवाद को खत्म करने के लिये जनता का सहयोग अपेक्षित है ताकि उचित न्याय हो सके। बच्चियां एवं माताए बाजार, मंदिर,कालेज या कही भी किसी समय जाए वो अपने को सुरक्षित महसूस करें।पुलिस ने सुरक्षा कवच तैयार किया है।अपराधिओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई होती रहती है। रंगदारी ,लूट,हत्या जैसे अपराध करने वाले बदमाशो पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस को सूचना देना नागरिक अपना कर्तव्य समझे। अपर पुलिस अधीक्षक नगर बृजेश कुमार ने भी संबोधित किया। पुलिस उपाधीक्षक प्रतिमा वर्मा ने कार्यक्रम के आयोजक विशिष्ट जनों एवं सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। अध्यक्षता आरएसएस के प्रान्त कार्यवाह मुरली पाल तथा संचालन पत्रकार पंकज पांडेय ने किया। मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रतीक चिन्ह एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायतअध्यक्ष ज्योति जायसवाल, ध्रुव कुमार सिंह व्यापार मंडल अध्यक्ष बीरबल गुप्ता,इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह चौकी प्रभारी विद्या सागर सिंह,प्रधान विपिन सिंह प्रधान विराट सिंह ऋषिराज सिंह प्रभाष सिंह रितेश सिंह, बबलू पाठक, राजू सिंह, आदर्श चौबे सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।