सरयू में नहाने गए दो दोस्त डूबे, तलाश जारी


प्रखर गोरखपुर। देवरिया में सोमवार दोपहर सरयू नदी में नहाने गए दो छात्र डूब गए. पुलिस और आसपास के ग्रामीण छात्रों को काफी तलाश किया, लेकिन उनका कोई पता नहीं लग पाया. बताया गया कि मदनपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआं गांव निवासी विवेक प्रसाद (18) अपने साथी बड़हलगंज क्षेत्र के संसारपार गांव निवासी अवधेश प्रसाद (20) और चार-पांच अन्य साथियों के साथ बरहज आए थे. वहां सभी सरयू में स्नान करने लगे. इसी दौरान, विवेक और अवधेश गहराई में चले गए और तेज बहाव में बह गए. साथियों ने युवकों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली.