वरिष्ठ अधिकारी के हस्तक्षेप शिवपुर पुलिस ने दर्ज
प्रखर वाराणसी। पुलिस द्वारा किए गए कई कारनामों को आपने देखा होगा। लेकिन आज हम वाराणसी जनपद के शिवपुर थाने की पुलिस का एक कारनामा बता रहे हैं। जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। बता दे कि आठ माह पूर्व चोरी का मुकदमा अब जाकर शिवपुर थाने में दर्ज हुआ है। इसके बाद लोग तरह- तरह की बातें कर रहे हैं। आइए आपके पूरे मामले से अवगत कराते हैं। मामला है चांदमारी चौकी अंतर्गत आने वाले देवपुरम कॉलोनी का, कहा पर वहा के निवासिनी प्रतिभा सिंह पुत्री स्वर्गीय कमलेश सिंह के यहां नवंबर 2023 में साढ़े सात लाख नगदी, मोबाइल सहित ढाई लाख के जेवर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पति विपुल सिंह जमीन की क्रय-विक्रय का कार्य करते हैं। चमरहा में एक जमीन अगले दिन खरीदने के लिए साढ़े सात लाख रुपए नकद रखकर रात्रि लगभग 8:40 पर भोजन के लिए तीन ताले लगाकर पत्नी संग निकल गए थे।तकरीबन सवा घंटे के उपरांत जब घर वापस लौटे तो देखा कि घर के तीनों ताले टूटे हुए हैं। नकदी सहित जेवर व अन्य कई समान गायब था। उसी सब में एक मोबाइल भी था, जिसपर प्रतिभा लगातार दूसरे दिन तक अपने नंबर पर फोन लगा रही थी, घंटी बज रही थी। तभी अचानक एक बार किसी ने फोन उठाया और बताया कि यह मोबाइल चांदमारी रिंग रोड पर टूटी हुई हालात में पाया हुँ। मैं इसका सिम अपने मोबाइल में लगाया हुँ और मैं राजातालाब का निवासी हू। मोबाइल तो इनको किसी तरह मिल गया। परंतु अन्य वस्तुएं नही मिली । पीड़ित ने बताया कि यहां जुआरियों का जमावड़ा रहता है, जिस पर कोई अंकुश नहीं है। दर्जनों बार चौकी व कई बार थाने के चक्कर लगाए, कोई सुनवाई नहीं हुई। बीते दिनों वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संयुक्त पुलिस कमिशनर डा. के एलिजरसन को पुन: तहरीर दी गई, तब जाकर 8 माह बाद चोरी की मुकदमा दर्ज हुआ है। उक्त मामले में थाना अध्यक्ष शिवपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पूर्व का मामला है। जिसमें मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे उन्होंने कहा कि पीड़ित ने कहा था कि चांदमारी चौकी में हमने तहरीर दी थी। जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।