चांदमारी का नाला नदी को दे रहा मात, स्थानीय लोगों ने पानी में बैठ किया प्रदर्शन

प्रखर वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के इलाका चांदमारी में पिछले कई वर्षों से नाले का पानी न निकलने की वजह से करीब 500 मीटर का क्षेत्र नदी को मात दे रहा है आए दिन गंदे नाले के पानी में लोग गिरकर घायल होते हैं। लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है। बता दे की बरसात में तो बुरा हाल हो ही जाता है। लेकिन बरसात न होने पर भी नाले में ओवरफ्लो होने पर भी पूरे सड़क पर जल भराव हो जाता है। असहाय बदबू और गढ्ढो की वजह से लोगों का चलना दुभर हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन कोई न कोई गिरकर बुरी तरह घायल जरूर होता है। बता दे कि उक्त जल भराव जीवनदीप स्कूल से लेकर सिंधोरा की तरफ बढ़े तो करीब 500 मीटर के क्षेत्र में जल भराव लगातार बना हुआ है। जिसकी वजह से राहगीरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। बुधवार को स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए पानी में बैठकर अपना विरोध जताया और नारेबाजी की। अब देखना यह है कि स्थानीय लोगों के विरोध के बाद क्या वाराणसी नगर निगम प्रशासन इस पर कोई सुध लेता है कि फिर स्थिति जैसे के तैसे ही रह जाती है। वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस पर संबंधित अधिकारियों को पत्र देकर दर्जनों बार सूचित किया गया कि इसे जल्द से जल्द सही कराया जाए। लेकिन किसी के कान पर आज तक जूं तक नहीं रेंगी।