पानी की समस्या लेकर पहुंचे किसान तो एफआईआर की धमकी देने लगे चंदौली (चंद्रप्रभा) के एक्सईएन सर्वेश चंद्र सिन्हा, वीडियो वायरल

प्रखर चंदोली। चंद्रप्रभा बांध पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों और किसानों के बीच बहसबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में किसान अधिकारियों से कह रहे हैं कि जिले में पानी की समस्या है और आपलोग पिकनिक मना रहे हैं। अधिकारी उन्हें धमकाते देखे जा रहे हैं। एक्सईएन ने एफआईआर की धमकी दी है। वीडियो रविवार का बताया जा रहा है, जिसके वायरल होने के बाद विभाग की काफी किरकिरी हो रही है। वायरल वीडियो का प्रखर पूर्वांचल पुष्टि नहीं करता। किसान यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र पाल एडवोकेट ने बताया कि बीते रविवार को चंद्रप्रभा बांध पर पहुंचकर सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों सहित अधीक्षण अभियंता और एक्सईएन इत्यादि अधिकारी पिकनिक मना रहे थे।इस समय चकिया तहसील क्षेत्र के कुछ किसानों ने चंद्रप्रभा बांध से बिना समय के गलत तरीके से बहे जा रहे पानी और हो रहे रिसाव की समस्या को लेकर अधिकारियों से बातचीत करने पहुंचे। सवाल पूछे जाने के बाद सिंचाई विभाग के एक्सईएन सर्वेश चंद्र सिन्हा किसानों पर भड़क गए। सर्वेश चंद्र सिन्हा ने किसानों को धमकाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर कराने तक की बात कर दी। जिसका किसानों ने वीडियो बनाकर और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। किसान यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र पाल एडवोकेट ने बताया कि किसान सिंचाई को लेकर हो रही समस्या के बाबत पिकनिक मना रहे अधिकारियों से जानकारी लेने पहुंचे थे, जिसके बाद अधिकारियों ने किसानों के साथ अभद्रता करने के साथ ही धमकी भी दिया। किसान शेषनाथ पांडेय ने बताया कि किसानों के साथ दुर्व्यवहार और अभद्रता करने का तारिक पूरी तरह से गलत है। विभागीय अधिकारी किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है, इससे उन्हें परेशानियों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। किसान रामकृत सिंह, देशराज,जुबैर, अरुण दुबे इत्यादि ने बताया कि लगातार सिंचाई विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की लापरवाही से चंद्रप्रभा बांध से बिना समय के पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे किसानों को रोपाई के समय पानी नहीं मिल पाएगा। काफी परेशानियों से गुजरना पड़ेगा। करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी अभी तक बंद का रिसाव दूर नहीं हो पाया है, जिसकी वजह से काफी पानी बर्बाद हो चुका है। इसको लेकर भी विभाग लापरवाह बना है। सर्वेश चंद्र सिन्हा एक्सीएन सिंचाई विभाग
ने कहा कि चंद्रप्रभा बांध पर अधिकारियों द्वारा किसी भी तरह का पिकनिक नहीं मनाया जा रहा था, किसानों का आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। वही बांध से छोड़े जा रहे पानी और रिसाव को जल्द ही बंद कराया जाएगा। जिससे पानी की बर्बादी को रोका जा सके।