मिट्टी के विवाद में भतीजे ने चाचा को मारी गोली, मौत

प्रखर गाजीपुर। जिले के भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के घटारो गांव में मिट्टी समतल करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि भतीजे ने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।यह है मामला विमलेश चौहान (26) के घर के बगल से उनके भतीजे बिट्टू चौहान और पिंटू चौहान के घर जाने का रास्ता है। इस रास्ते में बरसात का पानी लग जाता है। इस कारण विमलेश चौहान ने दो-तीन दिन पहले ट्रैक्टर से मिट्टी गिरवा दिया था, जिसे सुबह करीब छह बजे समतल कर रहा था। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के अनुसार दिनाँक 27.06.2024 को समय करीब 06.30 बजे थाना भुड़कुड़ा पर सूचना प्राप्त हुई कि विमलेश चौहान पुत्र शंकर चौहान निवासी घटारो थाना भुड़कुड़ा जनपद गाज़ीपुर उम्र 28 वर्ष की आज सुबह 5.30 बजे घर के सामने रास्ते में मिट्टी डालने को लेकर हुये विवाद को लेकर मिट्टी डालते समय पिन्टू चौहान व बिट्टू चौहान पुत्रगण इनरु चौहान निवासी घटारो थाना भुड़कुड़ा जनपद गाज़ीपुर ने गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा द्वारा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच शव को कब्जा पुलिस लेकर मृतक के परिजन की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मौके पर जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर घटना के सम्बंध में जानकारी ली गई और सम्बंधित थाने को प्रकरण में जांचकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।