गाजीपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक की मौत एक गंभीर

प्रखर गाजीपुर। जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के महेंगवा दिलावल पट्टी गांव के खेत में गुरुवार को काम कर रहे दो किसान के बिजली गिरने से झुलस गए। दोनों का मऊ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे को रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत महेंगवा दिलावल पट्टी गांव में गुरुवार की दोपहर एक खेत में काम कर रहे दो किसान के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे श्रीमंत चौहान (30) पुत्र भोला चौहान और राजेंद्र चौहान (31) पुत्र स्वर्गीय विश्वनाथ चौहान निवासी महेंगवा दिलावल पट्टी थाना मरदह जनपद गाजीपुर गंभीर रूप से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की मदद से मऊ जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सक ने श्रीमंत चौहान को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर अपने घर के लिए रवाना हो गए। जबकि घायल एक किसान राजेंद्र चौहान को रेफर कर दिया परिजन उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया।