पेपर लीक मामला! विधायक बेदी राम को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा


प्रखर लखनऊ। देश में पेपर लीक का मामला लगातार गरमाता जा रहा है. पिछले 6 महीने में पुलिस भर्ती समेत कई परीक्षाओं में पेपर लीक हो चुके हैं. जिसके बाद प्रदेश के युवाओं में आक्रोश देखा जा रहा है. बीते रोज पेपर लीक मामले में जखनियां विधानसभा से सुभासपा विधायक बेदी राम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे कह रहे हैं कि वह छोटा-मोटा काम नहीं करते हैं बल्कि बड़े स्तर पर नौकरी लगाने का काम करते हैं. जिसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें वे सीएम योगी के सामने बैठे नजर आ रहे हैं. अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा – “क्या अब और कोई सबूत चाहिए भाजपाइयों द्वारा प्रश्रय प्राप्त नेताओं के नैतिक पतन का, जो बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करते हैं. ऐसे माता-पिता जिन्होंने भाजपा को वोट दिया है, आज न केवल पछता रहे हैं बल्कि भविष्य में कभी भी भाजपा को वोट न देने की क़सम भी खा रहे हैं.” बता दें कि नीट पेपर लीक मामले में सुभासपा विधायक बेदी राम का नाम सामने आया है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसके बाद उन्हें यूपी पेपर लीक का माफिया बताया जा रहा है. बेदी राम ने वीडियो में कहा है वे एक बार में 40-40 भर्तियां करते हैं. उनका वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष सरकार पर जमकर हमला बोल रही है. गौरतलब है कि पेपर लीक मामले में सुभासपा विधायक बेदी का नाम पहली बार नहीं आया है. रेलवे भर्ती परीक्षा में 10 साल पहले भी उनका नाम सामने आ चुका है. बेदी राम यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के खास माने जाते हैं. मामल तूल पकड़ने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को तलब कर सकते हैं.