सोनभद्र में बीते 36 घंटो में हुई अलग- अलग दुर्घटनाओं में 13 की मौत एक दर्जन से अधिक घायल!


प्रखर सोनभद्र। जिले के बभनी-अंबिकापुर मार्ग पर मधुघुटरा गांव के पास गुरुवार की रात बेकाबू बाइक पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। थाना क्षेत्र के पोखरा गांव निवासी कुलदीप (19) पुत्र रामप्रसाद गांव के ही प्रियांशु (16) पुत्र देवकुमार के साथ गुरुवार की रात घर से बभनी की ओर जा रहा था। बभनी-अंबिकापुर मार्ग पर मधुघुटरा गांव के पास तेज गति बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे शीशम के पेड़ से टकरा गई। घायलों को बभनी सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।शक्तिनगर के साथ पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में बुधवार शाम हुई बारिश के दौरान बिजली गिरने से दो महिलाओं समेत चार की मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसे एक युवक का उपचार चल रहा है। सीमा से सटे मप्र के सिंगरौली में मूसलाधार बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम बंधा निवासी सुखमनिया साकेत (42) पत्नी शिवदास साकेत घर के आंगन में थी। इसी दौरान बिजली गिरी और मौके पर दम तोड़ दिया। करौटी गांव निवासी सुनीता पनिका (35) पत्नी देवशरण पनिका बैढ़न के बलियरी में मजदूरी कर रही थी। बिजली गिरने से उसकी भी मौत हो गई। सरई थाना क्षेत्र के ग्राम गीड़ा निवासी सुमित (10) पुत्र श्यामलाल साकेत और इसी थाना क्षेत्र के तेंदुहा गांव निवासी गेंदलाल साकेत (35) की भी बिजली गिरने से मौत हो गई। इसी प्रकार बरका पुलिस चौकी क्षेत्र में स्थित धौहनी गांव के दीपू सिंह (20) पुत्र रामलल्लू सिंह साप्ताहिक बाजार करने गया था। वहां बिजली गिरने से वह बुरी तरह झुलस गया। दीपू का इलाज सीएचसी सरई में चल रहा है।
गरज-चमक के साथ बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। दो महिलाएं झुलस गईं। उन्हें दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मृतक के शव को परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए घर लेकर चले गए। विंढमगंज थाना क्षेत्र से सटे पड़ोसी प्रांत झारखंड के धुरकी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी सिद्धनाथ बुधवार की शाम को अपने घर के समीप पेड़ के नीचे खड़ा था। उसी समय तेज गरज चमक के साथ बिजली गिर गई। इसकी चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे सीएचसी दुद्धी ले आए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए परिजन शव को लेकर घर चले गए। दूसरी घटना विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव की है। बुधवार की देर शाम बारिश के दौरान बिजली की चपेट में आने से झुलसी संगीता देवी (37) पत्नी रामप्यारे, दिव्या (20) पुत्री ओमप्रकाश निवासी जोरूखाड़ को सीएचसी दुद्धी लाया गया। जहां उपचार चल रहा है। सोनभद्र जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में वृद्ध समेत दो की मौत हो गई। शाहगंज में अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचल दिया तो रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में बालू लदे ट्रक ने सड़क पार कर रहे व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे के बाद अनियंत्रित ट्रक भी पलट गया। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।पहली घटना रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के हिंदुआरी चौकी क्षेत्र की है। जुड़ी गाव निवासी मुमताज (50) सड़क किनारे खड़े होकर किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे।तभी राॅबर्ट्सगंज की तरफ से जा रही ओवरलोड बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर उन्हें कुचलते हुए सड़क किनारे पलट गई। हादसे में मुमताज गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने ट्रक स्वामी के खिलाफ तहरीर दी है। दूसरी घटना शाहगंज थाना क्षेत्र के मुंगेहरी माइनर के पास गुरुवार की सुबह हुई। घोरावल थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव निवासी अर्जुन (60) सुबह घोरावल से घर साइकिल चलाकर आ रहे थे।
मुंगेहरी माइनर के पास विपरीत दिशा से तेज गति में आ रहे वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल अर्जुन को आसपास के लोग जिला अस्पताल लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रिहंद जलाशय में कोटा तट के करीब नहाने के लिए उतरे दूसरे युवक का भी शव गुरुवार को बरामद कर लिया गया। करीब 40 घंटे बाद मिले शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मंगलवार शाम पड़ोसी राज्य मप्र के जयंत क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी संजय कुमार व प्रेमदास अन्य दो साथियों संग जलाशय के पास पहुंचे थे। गहरे पानी में जाने से संजय व प्रेमदास डूब गए थे। तलाश शुरू हुई तो संजय का शव बुधवार बरामद कर लिया गया। बृहस्पतिवार प्रेमदास का भी शव मिल गया। हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी गांव के पास वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर गुरुवार की देर शाम ट्रेलर और बोलेरो में टक्कर हो गई। सड़क हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को म्योरपुर सीएचसी लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पांच घायलों को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मप्र के बैढन थाना क्षेत्र के खुटार गांव निवासी एक ही परिवार के लोग बोलेरो से डाला वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन करने आए थे। देर शाम दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे। शाम करीब साढ़े सात बजे हथवानी गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रेलर से बोलेरो टकरा गई। हादसे में बोलेरो सवार देवी प्रसाद (35), मानमती (50), रामनरेश (42), जगमतिया (50), शकुंतला (45), नरेश शाह (30) उसकी पत्नी शीला (26) घायल हो गए। सभी को म्योरपुर सीएचसी ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद शीला और नरेश को छोड़कर अन्य सभी घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घोरावल कोतवाली क्षेत्र के देवरीकाठ गांव में गुरुवार को खेत में बिजली का तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना देर शाम करीब सात बजे की है।देवरीकाठ गांव निवासी किसान बाबूलाल का पुत्र सोनू (28) खेत में सिंचाई के लिए बिजली का तार जोड़ रहा था। तार अचानक टूट गया था। तार में करंट होने के चलते सोनू उसकी चपेट में आकर उसी में चिपक गया। घटना के वक्त सोनू खेत में अकेले था।करीब 20 मिनट बाद पत्नी वहां पहुंची और पति को छूने की कोशिश की तो उसे भी करंट का झटका लगा। आपूर्ति बंद कराकर लोगों ने सोनू को करंट से छुड़ाया। परिजन उसे एंबुलेंस से लेकर सीएचसी घोरावल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनो में कोहराम मच गया। अस्पताल में ग्रामीणों और उसके रिश्तेदारों की भीड़ लग गई। मृतक सोनू को एक वर्ष की पुत्री है। काम की तलाश में हैदराबाद गए युवक की वहां मौत हो गई। गुरुवार को उसका शव गांव पहुंचा तो घर वालों ने मुआवजा की मांग करते हुए एंबुलेंस को रोक लिया। ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों की हस्तक्षेप के बाद ठेकेदार की तरफ से सहायता राशि देने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद एंबुलेंस को छोड़ा और परिजन शव का अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए। विंढमगंज थाना क्षेत्र से सटे ग्राम पंचायत कुड़वा के टोला तुमियां (कमरोघाटी) निवासी अमेरिका (22) पुत्र बंशीधर गोंड हैदराबाद के किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था। 24 जून को उसकी तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई।शव लेकर एंबुलेंस गुरुवार को उसके गांव पहुंचा। युवक का शव पहुंचते ही घर में मातम पसर गया। ग्राम प्रधान कुड़वा सुजीत यादव ने बताया कि घर वालों की तरफ से मुआवजा राशि की मांग करते हुए एंबुलेंस रोक लिया गया था। उनके हस्तक्षेप के बाद स्थानीय ठेकेदार की तरफ से कुछ सहायता राशि दिए जाने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद एंबुलेंस को छोड़ा गया। मृतक अमेरिका दो भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी शादी छह माह पहले हुई थी। अंबिकापुर-रेणुकूट मार्ग पर संवरा गांव के समीप कार और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। अंबिकापुर-रेणुकूट मार्ग पर संवरा गांव के समीप सुबह करीब 6.30 बजे बनारस की ओर जा रही एक्सयूवी कार की वितरित दिशा से आ रही पिकअप से टक्कर हो गई।हादसे में कार सवार अंबिकापुर निवासी मो. आदिल (28) व चालक आशीष (28) घायल हो गए। वहीं पिकअप चालक चंदौली के नौगढ़ निवासी इंदल यादव (25) को भी चोट लगी। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया गया। जहां से मो. आदिल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को किनारे कराया। सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र के भरहरी गांव में गुरुवार को बदमाशों ने वृद्धा की हत्या कर दी। घर से निकली वृद्धा कुछ दूरी पर बेहोश हाल में मिली थी। उसके शरीर से आभूषण गायब थे। आशंका जताई जा रही है कि लूट की नीयत से बदमाशों ने हमला किया था। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।भरहरी गांव निवासी गोपाल पाठक की पत्नी मानवता (85) गुरुवार को अकेले ही घर से निकलकर गांव के मिसरान टोला की ओर जा रही थीं। कुछ देर बाद लोगों ने उन्हें कुछ दूरी पर गली में बेहोशी की हालत में देखा। सूचना परिवार को दी। आनन-फानन वृद्धा को लेकर परिजन नजदीकी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। देर शाम घटना की सूचना पाकर सीओ हर्ष पांडेय, जुगैल पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों के मुताबिक वृद्धा घर से निकली थी तो गले में मंगलसूत्र, कान में टॉप्स शरीर अन्य आभूषण पहने थे, जो घटनास्थल पर नहीं मिले। सीओ हर्ष पांडेय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।