पारिवारिक विवाद में माँ समेत तीन ने खाया जहर दो की मौत

जमीनी एवं आर्थिक तंगी बना घटना कारण माँ -बेटी की मौत

निजी अस्पताल में जीवन मौत से जूझ रहा बेटा, पुलिस जाँच में जुटी

प्रखर भदोही। भदोही जनपद में रविवार को पारिवारिक गृह कलह आर्थिक समस्या से ऊबकर एक ही परिवार के तीन लोग विषाक्त पदार्थ निगल लिया। घटना में जहाँ माँ और बेटी की तड़प कर मौत हो गईं वहीं बेटे का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस हादसे की जाँच में जुटी है। भदोही पुलिस के अनुसार कोइरौना थाना क्षेत्र के अरई गांव में जमीनी एवं घरेलू कलह में रविवार सुबह अरई गांव निवासी सुनील तिवारी के घर मे परिवार में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था उसके बाद सुनील की पत्नी सुमन तिवारी (42) बेटी कोमल (22) और पुत्र गोलू (18) ने एक साथ विषाक्त पदार्थ खा लिया। जिसके बाद मां सुमन और बेटी कोमल की हालत बिगड़ने लगी परिजनों ने दोनो को प्रयागराज भीटी स्थिति एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने माँ और बेटी को मृत घोषित कर दिया। जबकि कीटनाशक पीने के बाद बेटे गोलू (18) की भी हालत बिगड़ने लगी। उपचार के लिए उसे डीघ सीएचसी ले जाया गया जहां हालत खराब होने डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल महाराजा चेतसिंह रेफर कर दिया है। घर से बाहर कीटनाशक दवाओं का खाली रैपर पड़ा मिला। कोइरौना थाना पुलिस ने घटना के पीछे गृह कलेश एवं आपसी विवाद बताया है। मृतका तीन बच्चों की माँ थी। उसके पति सुनील मानसिक रूप से कमजोर है। भदोही के अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार घटना के पीछे जमीनी विवाद और घरेलू विवाद जाँच में सामने आया है। फ़ॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंच कर घटना स्थल की गहनता से जांच के बाद शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस जाँच में जुटी है।