कृषि आधारित पुस्तक का कुलपति एंव शिक्षाविदों ने संयुक्त रूप से किया विमोचन

प्रखर बलिया। श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया के मनोरंजन हाल के सभागार में ख्यातिलब्ध प्रोफेसर आनुवंशिकी एंव पादप प्रजनन डॉ. ओमप्रकाश सिंह के सेवानिवृत्ति के अवसर पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस पुनीत अवसर पर सृजित पुस्तक कृषि सार एक दृष्टि कृषि आधारित पुस्तक का विमोचन भी संयुक्त रूप से आमंत्रित अतिथियो के द्वारा किया गया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता जी ने कुलपति कार्यालय से भी इस पुस्तक का विमोचन किया एंव ढेर सारी शुभकामनाएं दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि नाथ सम्प्रदाय के पीठाधीश्वर पूज्य कौशलेंद् गिरी महाराज, देश के ख्यातिलब्ध स्वतंत्र पत्रकार बृजभूषण दुबे जी, ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष आलोक सिंह, गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जितेंद्र मिश्र, टीडी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर रविंद्र नाथ मिश्र जी, टाउन एजुकेशनल सोसाईटी के अध्यक्ष राकेश कुमार, सचिव प्रदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे। दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की विधि एंव भारतीय संस्कृति के तहत शुरूआत किया गया। जनपद के सभी प्रवुद्ध, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र नेताओं ने भींगी आँखों से प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह जी को एक उत्कृष्ट प्रोफेसर बताते हुए उनके व्यक्तित्व पर गहरी चर्चा करते हुए उन्हे महान व्यक्ति बताया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ शमी कुमार सिंह तथा अध्यक्षता पूज्य कौशलेंद् गिरी जी ने किया। अंत में आये हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त कार्यक्रम के आयोजक कल्याण सिंह परिहार ने किया।