प्रखर एजेंसी। बिहार में शुक्रवार देररात एक फ्रेट ट्रेन बेपटरी हो गई। हादसा दानापुर रेल मंडल के इस्लामपुर-फतुहा रेलवे ट्रैक पर दनियावां के पास हुआ। करीब 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके चलते करीब 5 ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा। 3 ट्रेनों का रूट बदला गया है। रेलवे विभाग ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। बेपटरी हुए डिब्बों को ट्रैक से उठाने का काम किया जा रहा है।