बिहार में पटरी से उतरी मालगाड़ी, पांच ट्रेनें कैंसिल तीन का रूट बदला

प्रखर एजेंसी। बिहार में शुक्रवार देररात एक फ्रेट ट्रेन बेपटरी हो गई। हादसा दानापुर रेल मंडल के इस्लामपुर-फतुहा रेलवे ट्रैक पर दनियावां के पास हुआ। करीब 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके चलते करीब 5 ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा। 3 ट्रेनों का रूट बदला गया है। रेलवे विभाग ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। बेपटरी हुए डिब्बों को ट्रैक से उठाने का काम किया जा रहा है।