प्रखर वाराणसी। इन दिनों भाजपा के अंदर खाने में चल रहा घमासान अब सार्वजनिक मंचों पर भी आ गया है। लगातार बयान बाजी जारी है। इसी बीच विधायक सुशील सिंह ने बयान देकर नए सियासी हलचल को बल दे दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार कोई भी हो वह संगठन से बड़ी नहीं हो सकती। उक्त बातें बुधवार को भाजपा विधायक सुशील सिंह ने वाराणसी के सर्किट हाउस में एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान कही। भाजपा विधायक ने कहा कि सरकार बनाने से पहले संगठन बनाना होता है। कुछ लोग बेबुनियाद बयान देकर लाइमलाइट में आना चाहते हैं। ऐसे लोगों से सरकार और संगठन दोनों को सतर्क रहना चाहिए।सुशील सिंह ने कहा कि संगठन से ही सरकार बनती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 2027 के चुनाव का फैसला सीएम योगी करेंगे। यह भी कहा कि यूपी की भाजपा सरकार में कोई भी फेरबदल नहीं हो रहा है। जो थोड़ी बहुत अफवाहें उड़ रही हैं, उनका भी समाधान कर लिया जाएगा।