प्रखर महराजगंज (जौनपुर)। स्थानीय क्षेत्र के केवटली बाजार के दक्षिण साइड से गुजरने वाली बक्सा लोहिंदा मार्ग पर गुरुवार को एक बालू लदी ट्रक सड़क के एक किनारे धंस गई। इसके बाद नव निर्मित सड़क में काफी बड़ा दरार आ गई। बता दे कि केवटली बाजार के दक्षिण साइड से गुजरने वाली बक्सा लोहिंदा मार्ग शासन से बजट जारी होने के बाद उसको पीडब्ल्यूडी विभाग ने बनवा दिया। लेकिन बनने के तीन माह बाद ही बालू लदी ट्रक सड़क के एक किनारे धंस गई। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों इतंजार के बाद सड़क का निर्माण हुआ था लेकिन घटिया सामग्री के प्रयोग से एवं ओवरलोड ट्रक गुजरने से सड़क का हाल ऐसा हो गए हैं।