जनता पूर्व मा. विद्यालय में पौधारोपण कर लिया सुरक्षा का संकल्प!

प्रखर जौनपुर। धरती पर यदि वृक्ष होंगे, तो निश्चित ही हमारा जीवन भी होगा। वृक्षों से हमें जो प्राणवायु मिलती है, वह हमारे लिए काफी लाभदायक है। मां के नाम पर हम लोग इस मुहिम को अभी 6 दिन और चलाएंगे। यह बात प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह ने जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्गूपुरकला शाहगंज में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में व्यक्त किए। जनता पूर्व माध्यमिक विद्यालय अर्गूपुरकला शाहगंज में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में प्रदीप सिंह ने बताया कि संस्था परिसर में नीम, आंवला पीपल एवं बरगद के पौधों का रोपण किया गया है। यह पेड़ जब बड़े ,होगे तो हमारे लिए उपयोगी होगे। उन्होंने कहा कि नीम के वृक्ष से निवोली होगी जो हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होगी। उन्होंने कहा कि हम सभी को हर वर्ष कम से एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। एवं जब तक वह पौधा बड़ा नहीं हो जाता है। तब तक उस पौधे की एक बच्चे की तरह सेवा करते रहे। पौधारोपण कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर वृक्षों का होना बहुत आवश्यक है। हम सभी धीरे-धीरे वृक्षों का विनाश करने में लगे हुए है और यदि समय रहते हमने इस पर रोक नहीं लगाई तो आगामी समय में हम सभी को तथा हमारी आने वाली पीढी को इसके भयाभह परिणाम भुगतने पडेगे। उन्होंने कहा कि अभी भी समय है, हम यदि जागरूक होकर इस धरा पर वृक्ष लगाते है तो हमारा पर्यावरण संतुलित रहेगा। इस मौके पर स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे।