चार हजार करोड़ से 29 किमी का फोरलेन रिंगरोड बनेगा!
प्रखर जौनपुर। पूर्व मंत्री व भाजपा नेता कृपा शंकर की मेहनत आखिरकार रंग लाई ही गई। जौनपुर के आउटर में बनने वाले रिंग रोड को सड़क परिवहन मंत्रालय से मंजूरी मिल चुकी है। और जल्द ही जौनपुर शहर के जाम से लोगों को निजात मिलेगी। बतादे कि भाजपा (महाराष्ट्र) के उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह के प्रस्ताव पर आखिरकार केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकृति दे दी है। इसके तहत चार हजार करोड़ से 29 किमी फोरलेन रिंगरोड बनेगा।कृपाशंकर सिंह ने 28 जून, 2024 को रिंग रोड के कार्यों समेत विभिन्न विकास संबंधी कार्यों को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की थी, जिससे शहर में ट्रैफिक व जाम की समस्या के समाधान हो। ऐसे में उन्होंने इसको लेकर दो जुलाई 2024 को इसकी स्वीकृति प्रदान की। इसके तहत शहर के बाहर चारों तरफ रिंग रोड बनाया जाएगा। इसके तहत जिलेभर में चार हजार करोड़ की लागत से फोरलेन रिंगरोड बनाया जाएगा, जिसमें 14 किमी मार्ग बन गया है। 1900 करोड़ की लागत से 29 किमी का स्वीकृत हो गया है। जिसके निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। एक हजार करोड़ की लागत से 18 किमी मार्ग का डीपीआर का काम चल रहा है। रिंग रोड के बन जाने से जनपद की ट्रैफिक समस्या से निजात मिलने के साथ एक जनपद से दूसरे विभिन्न जनपदों में जाने वाले लोगों को आवागमन में सरलता सुगमता मिलेगी।