प्रखर संतकबीरनगर: जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में दो बहनों की अचानक तबियत बिगड़ गई. जिसमें एक बहन ने कुछ घंटे बाद ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि दोनों बहनों ने सेब खाया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई. मामला गांव मैला का है. गांव के प्रधान के अनुसार दोनों बहनों ने उपवास रखा था. शाम को दोनों बहनों व माता-पिता ने सेब को खाया, जिसके बाद हालत बिगड़ गई. बाद में छोटी बहन 12 वर्षीय संगीता की मौत हो गई. वहीं बड़ी बहन अनीता (18) का इलाज चल रहा है.